Digital Marketing in Hindi Tutorial


इंटरनेट मार्केटिंग का मतलब Internet के द्वारा अपने Products की मार्केटिंग करना, अपने Business Growth को बढ़ाना, और उसे बुलंदियों तक लेके जाना होता है ! इसके माध्यम से हम ना सिर्फ अपने Product को Promote कर सकते हैं, बल्कि हम अपने Audience के साथ भी जुड़े रहते हैं।

जिस कला का प्रयोग करके आप ऑनलाइन और डिजिटल मीडियम के माध्यम से अपने ग्राहक को प्राप्त कर सकते हैं, उसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है !

प्रिय दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की ऑनलाइन और डिजिटल मीडियम क्या होता है और इसमें क्या-क्या चीज़े आती हैं ! ये रहा इसका उत्तर-

Digital Marketing के अंदर बहुत सारे फंक्शन हैं,


List of Digital Marketing

  • Optimize/Search Engine Optimize,
  • Social Media, 
  • Search Engine, 
  • Email Marketing, 
  • YouTube Channel,
  • Apps Marketing,
  • Content Marketing, 
  • Mobile Marketing,
  • Advertise Program,
  • Online shopping,
  • Affiliate Marketing,
  • Pay Per Click Marketing,
  • Ticket booking, 
  • Recharges, 
  • Bill payments, 
  • Online Transactions 
यह लिस्ट बहुत लम्बी है !

डिजिटल मार्केटिंग के अंदर और भी फंक्शन आते है जिससे आप अपने कस्टमर्स को प्राप्त कर सको, जैसे की न्यूज़पेपर, टीवी, रेडियो और मैगज़ीन आदि (इसी वजह से जितने भी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट होते हैं, उनकी मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड होती है).

डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए क्यों जरुरी है?

अगर हम आज के समय से अर्ध सतक पहले की बात करें, तो दोस्तों ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की उस वक़्त के लोग TV, Newspaper और रेडियो आदि के माध्यम से अपने सामग्री का उपभोग करते थे?

लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब लोगो के और समय के अंदर बहुत बदलाव आ चुके हैं, चलिए जानते हैं किस तरह के बदलाव की बात मै कर रहा हूँ-

  • आज के समय में लोग अपना ज्यादा समय फेसबुक पर व्यतीत करते हैं, वे फेसबुक पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ कनेक्ट होते या रहते है !
  • टीवी देखने की जगह वे YouTube पर विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं, और न्यूज़पेपर पढने की जगह वह ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ते है !
  • और खाने से लेकर सोने तक सब कुछ तो डिजिटल ही हो गया है !

यही कुछ मुख्य कारण हैं, कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप ज्यादा है, आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है।

Tips : 80% ग्राहक कोई भी Product को खरीदने से पहले या Service लेने से पहले Online Research करते है । हम अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करा सकते है, जहा पर लोग हैंग आउट करते हैं जैसे (Adword, Facebook, YouTube, Search इत्यादि) 1980 के दशक में सर्वप्रथम कुछ प्रयास किये गये डिजिटल मार्किट को स्थापित करने में, परंतु यह सम्भव नही हो पाया । 1990 के दशक मे आखिर मे इसका नाम व उपयोग शुरु हुआ।

Social Media Marketing Benefits

  • Increase Brand Awareness
  • More Inbound Traffic
  • Improve Search Engine Ranking
  • Higher Conversation Rates
  • Better Customer Satisfaction
  • Improve Brand Loyalty
  • More Brand Authority
  • Cost Effective
  • Gain Marketplace Insights
  • Through Leadership
Newer Posts Newer Posts Older Posts Older Posts

Related Posts

1 comment

Abusive comments and links in comments are invalid.

Loading