About
नमस्कार, मैं रामेश्वर आप का मेरा भारत ऑनलाइन ब्लॉग में स्वागत करता हूँ. मुझे इस बात की ख़ुशी है, कि आप मेरे ब्लॉग पर आये। इस ब्लॉग के माध्यम से अच्छी और सार्थक जानकारी देना मेरा लक्ष्य है, जिसके लिए में ज्यादा- ज्यादा मेहनत करना चाहता हूँ.
नीचे बताई गयी जानकारी में मैंने अपने जीवन के कुछ रहस्य बताएं हैं, कृपया इसे attitude या अहंकार न समझे ये सब मैंने आपको अपना मान कर बताने की कोशिश की है.
2005: मेरे माता पिता चाहते थे, कि मैं हमारी सभ्यता से जुड़ा रहूं, और अपने पूर्वजों द्वारा समझाए सनातन को समझ सकूं जिसके चलते मुझे संस्कृत विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजा और मैंने 2009 में संस्कृत की पढ़ाई पूरी करके घर वापस आया, और मैंने देखा हमारे आस पास के लोग किसी वास्तु की जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, तो मेरी इंटरनेट में दिलचस्पी बढ़ी और मुझे पढ़ने से ज्यादा लोगों को पढ़ाने की उत्सुकता जागी।
2010 : जब मुझे ब्लागस्पाट के बारे में पता चला तो मैंने इसे सीखने के लिए मेहनत शुरू करदी, सितम्बर 2010 में मैंने पहला ब्लॉग www.hindutwa.net बनाया जिस पर मैंने धार्मिक जानकारी पब्लिश करनी शुरू करदी और धीरे-धीरे मैंने समझा ब्लॉग में मात्र लिखना ही नहीं बल्कि HTML, CSS, JAVASCRIPT आदि बहुत कुछ सीखने के लिए है. क्योंकि मैं चाहता था, मेरा ब्लॉग दिखने में सुन्दर और समझने के लिए आसान हो.
2015: इंटरनेट की दुनिया में मेरी दिलचस्पी बहुत अधिक बढ़ चुकी थी, मुझे समझ आ चुका था, ब्लॉग एक शौक ही नहीं बल्कि हमारा करियर भी है. जिसमें हमको कड़ी मेहनत करनी पड़ती ताकि हम अपने भविष्य को सवार सकें, ब्लॉग्गिंग में कोडिंग की बहुत महत्वता है, जिसके माध्यम से हम टेम्पलेट्स, ऍप्लिकेशन्स आदि बना कर लोगों तक अच्छी जानकारी पंहुचा सकते हैं.
2019: मैंने W3Schools से HTML, CSS, JAVASCRIPT का सर्टिफिकेट हासिल किया, और मैंने Websites, Blogs, Application क्रिएट करने शुरू कर दिए ताकि इसमें मैं अपना करियर स्थापित कर सकूं।
2020 : ब्लॉग्गिंग के साथ मैंने सिंगिंग में भी दिलचस्पी दिखाई है, मैंने Vocal Music में BA पास किया, म्यूजिक के माध्यम से मुझे एनर्जी मिलती हैं, जिसके कारण में आपने लक्ष्य पर स्थिर रहता हूँ और आगे बढ़ता हूँ.
Comments