How to earn money online with zero investment?

How to earn money online with zero investment

पैसा कमाना कौन नहीं चाहता, क्योंकि आज के दौर में सबसे बड़ी जरूरत ही पैसा है. अगर आपके पास दौलत है तो सामाज में आपकी इज्ज़त भी है, भाई क्योंकि ये समय ही ऐसा है. अच्छी गाड़ी हो, अच्छा घर हो, नौकर हों, अच्छे कपडे, ब्रांडेड शूज, चश्मा, घडी आदि किसकी ख्वाइश नही है. लेकिन जब पैसा ही पास नही तो ये सपना ही है. गर्ल फ्रेंड को खुश रखना है या बीबी को खुश करना है, तो भी पैसा ही खर्चना पड़ता है. लेकिन ये पैसा आये कहाँ से इसके लिए आप दिनरात मेहनत करते हैं, दूसरों के साथ सांझेदारी से बिज़नेस चलाते है लेकिन फिर भी आपको वो कमाई नही हो पाती जो आप चाहते हैं.



यदि आप एक औरत हैं, और भगवान न करे कि आपका कोई सहारा भी न हो तो पैसा कमाना और अपनी जरूरतों को पूरा करना बेहद मुश्किल हो जाता है. जिससे चलते जीवन यापन असंभव सा लगने लगता है. ये बात तो सच है, अमीरी का रुतवा अलग है, आज के समाज में एहमियत अमीरी को दी जाती है. अमीरों का अमीर होते जाना और गरीबों का गरीब होते जाना इसके पीछे एक गहरा राज है

इंग्लिश में एक कहावत है, Rich People Plan For Four Generation, Poor People Plan For Saturday Night- Gloria Steinem, कुछ लोग अमीर होने के लिए पैसे खर्चते हैं, तो वहीं कुछ लोग अमीर दिखने के लिए पैसे खर्चते हैं. Rich People भविष्य की सोचते हैं, वो भी आने वाली पीढ़ी के लिए जिसके कारण उनकी सोच Positive हो जाती है. वहीं गरीब लोग खुद के बारे में सोचते है, जिसके कारण उनकी सोच अपने तक सीमत रह जाती है, दोस्तों इस बात से मैं किसी की अवहेलना नहीं कर रहा बल्कि सच्ची बात बता रहा हूँ.

आज Internet का दौर चल रहा है, हर कोई Online होकर लोगों के साथ अपने अनुभव साँझा कर रहा है, इसमें कोई शक नही कि आपके पास भी Smart Phone है, और जिस पर Internet भी चल रहा है, यदि आप चाहें तो अपने Mobile और Internet का इस्तेमाल करके महीने में लाखों (Earn One Lakh Per Month) रूपए कमा सकते है वो भी with zero investment के, आप कहोगे क्या बकवास है. How to earn money online with zero investment? dear ये बकवास नही बल्कि 100% सच्चाई है, is it possible क्योंकि ये मेरा खुद का experience है. 

    मान लीजिए आपको एक रेसिपी बनानी है, सोचा अंजली से पूछ लेंगे, लेकिन पांच सात दिन से अंजली अपने मायके गयी हुयी है, फ़ोन मिलाया तो उसकी माँ ने उठाया और बोली अभी वो पड़ोस में मिलने गयी है, आते ही बात करवा दूंगी दो तीन घंटे बाद फिर फोन लगाया अब अंजली के रिश्तेदार बैठे हैं, अब आपका मूड बदल गया कि किसी और दिन बना लेंगे, लेकिन यदि आप अपनी रेसिपी के बारे में YouTube पर सर्च करें तो हजारों लोग आपको बताने लिए उपस्थित हो जायेंगे. 

हजारों तरीके होंगे आपकी मनपसंद रेसिपी बनाने के लिए, एक से बढ़ कर एक कुक YouTube पर अपने चैनल चलाते हैं, लेकिन क्या ये सब फ्री में हमें ये सभ बताते हैं, बिल्कुल नही, और यदि आप अपनी रेसिपी में यूज़ होने वाली समग्री के लिए गूगल पर सर्च करें, तो यहाँ भी आपको काफी जानकारी मिलेगी क्या ये भी फ्री में जानकारी दे रहे हैं, बिलकुल नहीं?

इन सब के पीछे earn money online with zero investment? हैं, जिसका सीधा कनेक्शन पैसों से है. जानकार अपनी जानकारी विडियो और Contents में आपको/लोगों को प्रोविडे करते हैं, जानने वाला इच्छुक साईट पर या YouTube पर जानकारी समझने के लिए आता है, उसके आने से जानकार को कमाई होती हैं. ये कमाई कौन देता है, कमाई कितनी होती है, ये सब आगे समझाता हूँ.

how i earn money from online

online earn के लिए बहुत से साधन हैं, जैसे 

  • Google AdSense
  • Blogging
  • YouTube
  • Affiliate marketing
  • E-Marketing
  • Freelancing
  • Surveys, searches and reviews
  • Virtual assistantship
  • Language translating
  • Language translating
  • Social media management, strategy
  • Web designing
  • Content writing
  • Kindle eBook
  • Selling your products online
  • PTC sites
  • Peer to peer
  • Data entry 

और भी बहुत से टॉपिक हैं, जिनके माध्यम से आप Online Money Earn कर सकते है.

How can i earn money without investment?

दोस्तों online earnings में किसी तरह का कोई खर्चा नहीं देना हैं, ये पूरी तरह से zero investment business है. इसमें आपको थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी होती है, वो भी प्रमोशन के लिए ताकि लोग आपसे जुड़ सकें जिनके माध्यम से आपको एअर्निंग होगी. zero investment business के लिए आपके पास अनोखी जानकारी या भरपूर जानकारी होना आवश्यक है, जैसे आप सरकारी योजनायों की भरपूर जानकारी रखते हैं, तो इस से सबंधित एक YouTube चैनल बना लीजिए और योजनायों की जानकारी में बता कर विडियो अपलोड कर दीजिए, इससे आपको YouTube चैनल Monetize करने के लिए आमंत्रित करेगा, जिसके बाद आपको zero investment से online earning होनी शुरु हो जाएगी, बस आपको हफ्ते में एक विडियो अपलोड करना है. धीरे-धीरे लोग आपसे जुड़ने लग जायेंगे. 

अब अच्छे से टॉपिक पर एक ब्लॉग बना लीजिए, समझें कि लोगों के काम आने वाली जानकारी कैसे लिखें और इसी तरह प्रत्येक जानकारी को एक लेख के रूप में लिख कर आर्टिकल तैयार कीजिए, अपने YouTube चैनल की Video के Description में उस लेख के आर्टिकल का लिंक डाल दीजिए, कुछ लोग आर्टिकल पढने के लिए आपके ब्लॉग पर आयेंगे, इससे भी आपको Earning होगी, क्योंकि YouTube Channel की तरह Blog भी Monetize किया जाता है, जिसके बाद आपके Blogger पर विज्ञापन चलने लग जाते हैं. बस सबसे बड़ी बात है, कि रीडर्स को कैसे इम्प्रेस करना है.

how to make money online everyday.

YouTube पर आपकी विडियो को लगभग रोजाना की तरह नए नए लोग देखें गे, और साथ ही आपका ब्लॉग भी लोगो को जानकारी देने में सक्षम होगा (BlogSpot पर ब्लॉग कैसे बनाएं), जिसके कारण रोजाना नए लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे, इससे आपको everyday कमाई होगी. इस Business के माध्यम से आप रोजाना 200 से 300 डॉलर कमा सकते हैं, यदि आपकी जानकारी सही है, तो ये कमाई और भी बढ़ सकती हैं. YouTube के माध्यम से आप 500 से 1000 डॉलर एक दिन में कमा सकते हैं, वहीं Blogger के माध्यम से ये 200 से 300 डॉलर प्ररि दिन हैं. 

how to make money online as a girl.

यदि आप एक लड़की/औरत हैं, तो आप लेडीज से सबंधित जानकारी का एक YouTube चैनल बना लीजिए, Fashion designer, Boutique, Beauty Tips, Clothing Combination, Recipe आदि बहुत से कीवर्ड हैं, जिस पर आप YouTube चैनल और एक ब्लॉग बना सकते हैं, और Online Earning कर सकते हैं. 

इस पोस्ट में बताई जानकारी तभी सच हो सकती है, जब आप पूरे मन के साथ अपना  zero investment व्यवसाय शुरू करें, शुरू में आपको थोड़ी निराशा मिल सकती है, लेकिन यकीन माने कुछ ही समय में आप काफी दौलत कमाने लग जायेंगे, अपने Online Business को फेमस करने के लिए, दूसरों का सहारा लीजिए, जैसे Online समझे कि कैसे YouTube चैनल को पोपुलर किया जाता है, और साथ कैसे Keywords का इस्तेमाल करें.

दिन-प्रतिदिन अपने Online Business में बदलाव लाते जाएँ, अपने प्रोडक्ट्स क्रिएट करने शुरू करें,  लोगों के लिए हो सके Online Services Provide करें, Affiliate marketing के प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करें, Social Media जैसे  Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, Pinterest आदि के माध्यम से अपने चैनल को अपने, ब्लॉग को आगे शेयर करें. इससे आपके चैनल और आपके ब्लॉग पर लोगों की ट्रैफिक बढ़ जाएगी.

सबसे जरूरी बात, Online earning में जो भी पैसा आपके पास आएगा, उसे अपने online business में इन्वेस्ट कीजिए, ताकि अधिक Services Provide कर सकें. दोस्तों online में कमाए पैसों में 50-30-20 वाला फार्मूला अपनाना चाहिए, example: कमाई का 50% हिस्सा अपने Online Business में invest करो, 30% हिस्सा Saving में रक्खो, 20% हिस्सा अपनी जरूरतों में खर्चो इससे आपका Balance कभी अस्थिर नहीं होगा.

इस तरह आप internet के माध्यम से million dollars कमा सकते हैं, एक अच्छा YouTube Channel और एक Blog बना लेने के बाद आपको SEO (Search Engine Optimize) को ज्यादा सीखने की जरूरत होगी, क्योंकि आपकी प्रमोशन में SEO का बहुत बड़ा रोल होगा, SEO की मदद से आप पोपुलर Keywords पर जानकारी दे सकते हैं. ये इस लिए जरूरी है, क्योंकि इन्टरनेट पर प्रति घंटा बीस हजार पोस्ट, और इससे अधिक वीडियोस YouTube पर अपलोड की जाती हैं, इससे competition बहुत बढ़ जाता है. 

SEO (Search Engine Optimize) यानि आपनी साईट को इस तरह डिजाईन करना की वो आसानी से सर्च इंजन में इंडेक्स हो सके, जब हम किसी नाम या वास्तु को गूगल सर्च इंजन में सर्च करते हैं, फ्रंट पर दिखाए जाने वाले कंटेंट SEO फ्रेंडली होते हैं.  SEO क्या है? अधिक जाने ......

दोस्तों तो आप समझ चुके होंगे How to earn money online with zero investment?, उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अपने विचार मेरे साथ साँझा करें, ताकि मुझे और आगे बढ़ने के लिए आपकी प्रेरणा मिलती रहे. धन्यवाद


Newer Posts Newer Posts Older Posts Older Posts

Related Posts

Comments

Post a Comment

Loading