Event Blogging क्या है, कैसे शुरू करें? हिंदी जानकारी

What is event blogging?

Event Blogging क्या है, इसे कैसे शुरू करें? यदि आप भी इस प्रश्न से जुडी जानकारी पाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए इससे जुडी प्रत्येक जानकारी साँझा करेंगे. इस article में हम बात करेंगे Event Blogging क्या है? और Event Blogging कैसे शुरू करें. साथ ही बात करेंगे Event Blogging कैसे बनाएं और Event Blogging से पैसे कैसे कमाये? तो शुरू करते हैं.

Event Blogging क्या है? What is event blogging?

वैसे तो Event Blogging के नाम से ही पता चलता है, लेकिन जब हम किसी एक Festival, Event या Important Day से Related एक Blog Create करते हैं तो उस Blog को Event Blog कहा जाता है, इसके साथ ही अगर आप कई Events को एक ही Blog पर Update करते हैं तब भी उसे Event Blog ही कहा जाएगा, क्योंकि उस पर सिर्फ Event से Related चीजें ही Available हैं। 

Blogging के माध्यम से Event से Related जानकारी साँझा करने से इसे Event Blogging कहा जाता है. क्योंकि ऐसे Blogs में Event को Target किया जाता है. Mera Bharat ही नहीं बल्कि दुनिया में जब भी कोई Event नजदीक होता है, तो वो Search में Trend हो जाता है, लोग उसे Search करने लगते हैं. Search Topics में Events काफी Popular keywords में से एक है.

Event को लेकर Searches इतनी बढ़ जाती है, जिसके चलते आप काफी कमाई कर सकते हैं, आपने देखा होगा जब भी कोई Events नजदीक होते हैं, तो आपके WhatsApp Message में आपको काफी Happiness Message Receive होते हैं, इसकी ये वजह है, कि ज्यादातर Bloggers जोकि Blogging Field में पुराने हैं वह Event Blogging जरूर करते हैं। क्योंकि Bloggers एक Event के दौरान $200 के लगभग आसानी से कमा लेते हैं.

यदि आप समझ रहे हैं, कि आसानी से Event Blogging करके आप भी काफी Dollars कमा लोगे तो जरा रुकिये क्योंकि ये इतना आसान नहीं जितना आप समझ रहे हैं, इसके लिए थोड़ी जायदा Knowledge की जरूरत होगी. Event Blogging से आप Business या Career नहीं शुरू कर सकते क्योंकि इसके लिए सही समय पर सही कदम की जरूरत होती है, जब तक आप अपना Blog Create करेंगे तबतक Event आ जाएगा और आप अपने Blog को Rank नहीं करा पाएंगे जिससे आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है.

यदि आप Blogging Field में नए हैं, तो हम आपको कुछ सुझाब देना चाहेंगे जिसकी मदद से आप इसमें success हो सकते हैं. हम आपको Suggest करते हैं, कि पहले आप एक Normal Blogging सीखें ताकि आपको Blog World से जुडी Information मिल सके उसके बाद Event Blogging पर Focus करें.

दोस्तों इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए हमें अपनी Website को Popular करना होता हैं, मान लीजिए आपका Blog या आपकी वेबसाइट Google Rank में है, तो Event Blogging के माध्यम से आपके पास Organic Traffic के ओसार अधिक होते हैं, क्योंकि Search keywords में आपकी साईट SERP में Rank है. वहीँ यदि आपकी New Site है तो आपके लिए ये काफी Struggle भरा काम हो सकता है.

Event Blogging शुरू करने से पहले कुछ Topics हमें पहले Choose करने होते हैं, ताकि Success Event Blogging हो सके.

How to start Event Blogging? इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?

Target Upcoming All Events

सबसे पहले आप एक Event Target क्रिएट करें, बहुत से Festival हैं जैसे दिवाली, होली, दशहरा, मकर सक्रांति, गुरुपर्व आदि. प्रत्येक त्यौहार की Searching उसके दो तीन हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती है. आपको Event Blogging पर 2-3 महीने पहले इस पर काम शुरू करना होगा. इस समय दौरान आप अपनी Website या Blog को Rank करने के लिए प्रयास कर सकते हैं, ताकि आपको Organic Traffic के लिए आसानी हो. SEO Friendly Posts की मदद से ये और भी आसान हो जाता है.

Decide Popular Topic

Target Event पर ही हमें Topic Decide करना चाहिए, Posts Create करने के लिए हमारे पास Popular Topic का होना जरूरी है, ये Deferent Topic होते हैं, जिनकी जरूरत Images, Quotes, Videos या Messages में पड़ती है, आपको समझना होगा किस टॉपिक पर कितनी जानकारी साँझा करनी है, इसके लिए आप Internet Search की मदद ले सकते हैं जिससे आपको Idea मिल जाए की समय पर Blog पूरा करने के लिए आपको कितना काम करना है. Event पर Available पुराने Blogs को देखें और समझें की उन्होंने किस तरह से अपने Blog पर काम किया है। 

Decide Popular Topic से आप उलझन से और अपने ब्लॉग को कचरा होने से बचा सकते हैं, क्योंकि इससे आपके समय की बर्बादी नहीं होगी, बल्कि जरूरत के हिसाब से आपके पास जानकारी होगी.

Choose Popular Keyword

Keyword Research से आपको काफी आसानी होगी अपने ब्लॉग को Event से पहले Rank करवाने में. इनकी मदद से ही आपको Search Engine से Traffic मिलती है. आपको पता होना चाहिए कि कौन से High Difficulty Keywords हैं. और उस Event पर कौन-कौन से Keyword ऐसे हैं जिन्हे Rank कराना आसान है. इसके लिए आप Keyword Research Tools की मदद ले सकते है, इससे आपको यह भी Idea हो जाता है की किस Keyword पर कितनी Searches पिछली बार हुई थी या अब होती है।

Buy Prefect Domain Name

Domain इवेंट ब्लॉग्गिंग का एहम हिस्सा है, क्योंकि ब्लॉग्गिंग के लिए एक Keyword Related Domain का होना बहुत जरूरी है, Custom Domain बना सकते हैं, क्योंकि इसे Rank करना आसान हो जाता है. क्योंकि इसके साथ आपका Target Event या Keyword भी आपके Domain में होता है. Domain खरीदने के लिए आप Go daddy, Big Rock, Bluehost, Dyna dot जैसी साइट्स की मदद ले सकते हैं. इसमें बहुत सी साइट्स जो @75 से 199 रुपए में .com, .in, .online Extension दे देती हैं.

Host Domain & Customizing

डोमेन खरीदने के बाद हमको Domain Host करने के लिए Platform की जरूरत होती है, Blogger और WordPress दो ऐसे CMS (Content Management System) Platforms हैं जहाँ आप बिना Coding के अपना पूरा Blog बना सकते हैं। इनकी मदद से आप आसानी से ब्लॉग क्रिएट करके उसको Look दे सकते हैं. आज ज्यादातर दो ही Platform का इस्तेमाल किया जाता है, एक Blogger और दूसरा WordPress.

Blogger- यह Google के द्वारा Provide किया जाने वाला Product है, और साथ ही बिलकुल Free है, Blogger पर Blog बनाने के लिए अगर आप Custom Domain का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक Professional Blog आसानी से बना सकते हैं। जिससे Blog बनाने की Cost बहुत कम हो जाती है। क्योंकि Blogger पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting खरीदने की जरुरत नहीं होती है। साथ ही आपको हजारों Free Blogger Template मिल जायेंगे जो आपको Responsive Blog बनाने में मदद करेंगे.

इसके साथ ही अगर आप Event Blogging की तरफ जाना चाहते हैं तो Blogger आपके लिए सबसे Best भी है क्योंकि Blogger पर बने Blog पर चाहे जितना Traffic आ जाए उसकी Loading Speed में कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके साथ ही आपको Bandwidth की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती है। ब्लॉग पर Posts Create करना बहुत आसान है.

WordPress- SEO के Point of View से और Responsive Blog with Quality Design के Point of View से WordPress ज्यादा Best है, क्योंकि On-Page SEO करने के लिए आपको कई Plugins मिल जाते हैं, जिससे आपको High Quality Content Create करने के बहुत मदद मिलती है। WordPress में High Demand Contents को भी लेकर काफी Features होते हैं.

लेकिन अगर आप WordPress पर Custom Domain के साथ Blog बनाना चाहते हैं तो आपको Hosting Purchase करना होगा, जोकि आपके Blog की Cost को थोड़ा बढ़ा देगा लेकिन आपको Rank कराने में बहुत आसानी होगी जिससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकेंगे। WordPress SERP(Search Engine Result Page) में आपको ब्लॉग को काफी traffic प्रदान करता है, क्योंकि इसमें Yoast जैसे SEO Plugin प्रोविडे किये जाते हैं.

Responsive Design

दोस्तों आप जानते होंगे, Laptops से ज्यादा Users आज कल Mobile पर उपस्थित हैं, WhatsApp, Facebook, Instagram के लिए लोग ज्यादातर Smart Phones का इस्तेमाल करते हैं, इस लिए आपके ब्लॉग का Responsive (Mobile Friendly) होना बहुत आवश्यक है. लोग अपने Phones में अलग- अलग Browsers का इस्तेमाल करते हैं, जैसे Google Chrome, Firefox, Opera आदि इसीलिए आपके ब्लॉग में Responsive Template होना बहुत जरूरी है, ताकि Users आसानी से Different Browsers में अपने Mobile, Tablet, Laptop और Desktop पर आपके ब्लॉग को ओपन कर सकें.

वैसे WordPress और Blogger दोनों ही Professional Look के लिए Templates Provide करते हैं, आप इन्हे Internet से Download कर सकते हैं.

Quality Content

Content के बिना ब्लॉग कुछ भी नहीं, High Quality Content की मदद से ही आप अपनी Post को Google पर Rank करा सकते हैं, जरूरी है आपका Content User Friendly होना चाहिए। जिससे User आसानी से आपके Content को समझ सकें, और लोगो के लिए मददगार साबित हो

Quality Content के अंतर्गत SEO Search Engine Optimized Content और User Friendly Content दोनों ही आते हैं। जिससे Search Engine आपके Content को अच्छी तरह से Guide कर सके और उसे Crawl कर सके और User Friendly होने का मतलब है लोगों का Engagement आपके Content पर बना रहे, ऐसा ना हो कि User आपके Blog पर आने के बाद सोचे ये ब्लॉग उसके किसी काम का नहीं, और फोरन निकलने की सोचे. इसलिए आपको  User की Need (User Demand) को ध्यान में रखते हुए SEO Optimized Content Create करना होता है,  जो कि थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन Practice और Knowledge से आप ऐसा कर सकते हैं।

Powerful & High-Quality Backlinks

SEO के लिए Backlinks बहुत जरूरी हैं, क्योंकि SERP में Rank के लिए इनका सहारा बहुत जरूरी हो जाता है, Backlinks का इस्तेमाल करते समय हमको Site की Performance पर काफी ध्यान देना होता है, ताकि आपकी Domain Black Hat SEO का शिकार न हो जाए. Backlinks Two Types के होते हैं.

  • Do-Follow Backlinks

Do-Follow Backlinks (Juicy links) उन्हें कहते हैं जिन्हे Search Engine Crawl कर सकता है अर्थात पहचान सकता है। इससे Search Engine को पता चलता है कि कितने ऐसे अलग-अलग Websites हैं जो आपके Blog के साथ Connected है और आपके Blog पर भरोसा करते हैं। यानि के ये Command Bots को Do follow links अपने Database में इंडेक्स करने की अनुमति देता है.

  • No-Follow Backlinks

No-Follow Backlinks को Search Engine Crawl नहीं कर सकता है, जब गूगल के bots किसी साईट को इंडेक्स करने के लिए Webpage पर पहुचता है, तो no follow backlinks उसे इंडेक्स करने से रोक देते हैं. यानि हम इस Backlink की मदद से ये निर्धारित करते हैं कि कौन से पेज Index करने योग्य हैं और कौन से नहीं. Index होने बाद पेज Google Search Results में पब्लिश कर दिया जाता हैं.

अब अगर हम Event Blogging के Point of View से  देखें  तो एक Event Blog को Search Engine पर Rank करवाने के लिए आपको 10-1 का अनुपात लेकर चलना होगा, अर्थात 10 No Follow Backlinks और 1 Do Follow Backlinks जिससे आपका Blog आसानी से Rank हो सके।

Off Page SEO

friends अपने blog promotion के लिए आपको Off Page SEO करना होगा, यानि Social Media का सहारा लेना होगा. क्योंकि इससे पता चलता है कि Social Media पर आपकी Blog Value क्या है, लोग आपके Content को कितना बेहतर समझते हैं। आप Social Media पर अपने Blog को ज्यादा से ज्यादा Promote करें और साथ ही उन सभी Social Media Sites का इस्तेमाल करे, जो Popular हैं। जैसे की Facebook, WhatsApp, Instagram, LinkedIn, Twitter, Instagram, Pinterest और Telegram इत्यादि.

देखा जाए तो Social Media के माध्यम से हम काफी Traffic ले सकते हैं, इसके लिए आप Facebook Groups का इस्तेमाल ले सकते हैं, क्योंकि इनमे लाखों की संख्या में लोग जुड़े होते हैं, WhatsApp Groups में अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करके भी आप लोगों को अपने ब्लॉग की और आकर्षित कर सकते हैं.

Event Blogging पैसे कैसे कमायें? 

Blogging के माध्यम से Earning के कई मार्ग हैं, जैसे Use affiliate marketing on your blog, Add banner adverts to your blog, Write advertorials and sponsored content, Charge for sponsored social media posts, Write guest blog posts for media outlets, Work with an agency to build your blog, Sell digital products on your blog, Sell your blog's newsletter space, Get employers' attention as a blogger आदि लेकिन इन सब से अलग है एक रास्ता जिसे हम Blog Monetization कहते हैं, इसके माध्यम से Money Earning आसान होती है. इसमें Advertisement Network हमारी मदद करते हैं, जिसमें सबसे Popular है Google AdSense.

What is Google AdSense?

Google AdSense गूगल की ही सर्विस है, जो Publisher, Blogger, Websites के माध्यम से अपने विज्ञापन प्रकाशित करती है, इसमें text, images, video, और interactive media विज्ञापन होते हैं. ये Content और Audience के हिसाब से साईट को target करती है, ताकि रूचि रखने वाले ग्राहक को ढूँढा जा सके, जब कोई आपकी साईट या आपके ब्लॉग पर प्रकाशित किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो CPC के अंतर्गत आपको Earning होती है.

आज Google AdSense बहुत पोपुलर है, वजह है Extra Income. शत प्रतिशत Beginner AdSense का ही इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनको Online Earning में इजाफा हो.

Event Blogging VS Viral Script

दोस्तों Event Blogging का रोल किसी फेस्टिवल से related articles लिखना, Images या Quotes प्रकाशित करना है, इसमें आपके पास एक ब्लॉग है, जिस पर प्रत्येक Event से जुड़े Quotes, Images और Articles मौजूद हैं. साथ ही शेयर करने के लिए Messages हैं, लेकिन Viral Script थोडा अलग होता है. चलिए जानते हैं Viral Script क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

Viral Script क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

Viral Script या Wishing Script भी Event Blogging का ही हिस्सा है, लेकिन इसमें Blogging नहीं होती. वायरल स्क्रिप्ट मात्र दो पेजों में सिमटा होता है, ये Events की शुभकामनायें देने के लिए बनाया जाता है, इसमें ख़ास ये होता है, कि Users अपने नाम के साथ लोगो को शुभकामनायें देते हैं. इसमें कुछ Images और कुछ Text होते हैं, Users अपना नाम भर कर इसे आगे शेयर करते हैं, ये Chain Work करता है. 

Viral Script या Wishing Script ये कुछ ही समय में पोपुलर हो जाता है, और अच्छी खासी Income देता है. हमारे भारत में बहुत से Festival रोजाना ही मनाये जाते हैं, जिसके चलते Viral Script या Wishing Script एक सदाबहार कामों में से एक है. Viral Script या Wishing Script के लिए आप Blogger से Custom Domain कनेक्ट कर सकते हैं, या WordPress पर भी डोमेन खरीद सकते हैं. Blogger में Viral Script या Wishing Well बनाने के लिए एक HTML file होती हैं, जिसमें Event के हिसाब से Photos और Text Change किये जाते हैं, जबकि WordPress में PHP Viral Script का इस्तेमाल किया जाता है.

Viral Script या Wishing Script में आप अपना करियर नहीं बना सकते, क्योंकि इसमें Risk की आशंका ज्यादा होती है, विश्व में काफी ऐसे Bloggers हैं, जो प्रत्येक Festival पर Viral Script या Wishing Script क्रिएट करते हैं, और उसे Paid Advertisement की मदद से पोपुलर भी कर देते हैं. बिना किसी इन्वेस्ट के कमाई के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोस्तों Event Blogging क्या है, कैसे शुरू करें? हिंदी जानकारी से यदि आप प्रसन्न हैं, तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव साँझा करें, Event Blogging क्या है, कैसे शुरू करें? हिंदी जानकारी article में यदि कोई कमी आपको लगी हो तो भी हमें सूचित करें, ताकि हम बेहतर ढंग से जानकारी आपके समक्ष रख सकें, धन्यवाद.

किसी टॉपिक सबंधित जानकारी के लिए आप हमें बता सकते हैं, सम्भवता हम उस टॉपिक से सबंधित जानकारी आपके आगे प्रकाशित करेंगे.

Newer Posts Newer Posts Older Posts Older Posts

Related Posts

Comments

Post a Comment

Loading